LESSON 7
![]() |
Personal Pronoun in Possessive Case Rules in Hindi To English Translation |
Personal Pronoun in Possessive Case
मेरा, हमारा, तुम्हारा, उनका, उसको इत्यादि सर्वनाम संबंधकारक के हैं । अँगरेजी में इन्हें Possessive Case कहते हैं । पुरुषवाचक सर्वनाम के संबंधकारक (Possessive Case) के रूप नीचे दिए जाते हैं-
Nominative Possessive
I (मैं) --- My (मेरा)
We (हमलोग) --- Our (हमलोगों का)
You (तुम) --- Your (तुम्हारा)
He (वह) --- His (उसका)
She ('वह' स्त्रीलिंग) --- Her (उसका)
It ('वह' नपुंसक) --- Its (इसका)
They (वे सब) --- Their (उनलोगों का)
यह किताब मेरी है। ---It is my book.
वे हमलोगों की किताबें हैं। ---They are our books.
यह तुम्हारी कलम है। ---It is your pen.
वे उनलोगों की किताबें हैं । ---They are their books.
यह उसकी (स्त्रीलिंग) किताब है । ---It is her books.
...EXERCISE 15...
Translate into English :
- यह मेरी किताब है ।
- यह तुम्हारा घोड़ा है ।
- यह उसका (पुंल्लिंग) कुत्ता है ।
- यह उसका (पुंल्लिंग) गेंद है ।
- यह उसका (पुंल्लिंग) नाम है ।
- वे हमलोगों के पेड़ हैं ।
- वे तुमलोगों की कुर्सियाँ हैं । वे
- तुमलोगों के खेत हैं ।
- वह उसका पैसा है ।
- यह मेरा घर है ।
- यह उसकी घड़ी है ।
- यह तुम्हारा कम्बल है ।
'अपना', 'अपनी' आदि शब्दों का प्रयोग हिन्दी के वाक्यों में होता है । जैसे—मैं अपनी किताब पढ़ता हूँ, वह अपना कपड़ा साफ करता है, इत्यादि । यहाँ 'अपनी' अँगरेजी Possessive के द्वारा बनती है। जैसे--
वह अपनी किताब पढ़ता है।---He reads his books.
तुम अपनी किताब पढ़ते हो ।---You read your book.
वे अपनी किताब पढ़ते हैं ।---They read their book.
हमलोग अपनी किताब पढ़ते हैं।---We read our books.
ऊपर के वाक्यों में 'अपनी' की अँगरेजी भिन्न-भिन्न कर्ताओं के अनुसार 'His', 'My', 'Your' और 'Their' है । 'अपना' या 'अपनी' की अँगरेजी बनाने में विद्यार्थी प्रायः भूल किया करते हैं अतः, उन्हें सावधानी से इन नियम को याद कर लेना चाहिए । इसकी आवश्यकता उन्हें आगे पड़ेगी। ।
Demonstrative Pronoun
'यह' और 'वह' निश्चयवाचक (Demonstrative) सर्वनाम है । 'यह' का बहुवचन 'ये' और वह का बहुवचन वे हैं । 'यह' निकटता और 'वह' दूरी बतलाता है । 'यह' की अँगरेजी 'This' 'ये' की 'These', 'वह' को 'That' और 'वे' की 'Those' है । जैसे---
यह किताब है—This is a book. | ये किताबें हैं---These are books.
वह कलम है—That is a pen. | वे कलमें हैं—Those are pens.
...EXERCISE 16...
Translate into English :
- यह एक घोड़ा है ।
- ये गायें हैं ।
- वह पेड़ है ।
- वह फूल है ।
- यह कुर्सी है ।
- वे बेंच हैं ।
- वह लड़का है ।
- वे लड़कियाँ हैं ।
- वह बालक है ।
- वे मनुष्य हैं ।
- यह पौधा है ।
- वे वृक्ष हैं ।
- वे किताबें हैं ।
- ये चुड़ियाँ हैं।
- यह एक जाँता है।
- ये घड़ियाँ हैं ।
✍✍✍✍✍
0 comments: