हिन्दी से अंगरेजी में अनुवाद करने के नियम | Rules of Hindi English Translation
![]() |
Hindi To english Translation In Hindi Easy Rules |Verb Past Tense| Adjective |
LESSON 2
Past Tense (was, were)
एकवचन कर्ता के साथ-was का प्रयोग होता है।
बहुवचन कर्ता के साथ-were का प्रयोग होता है
Verb 'To be' PAST TENSE |(भूतकाल)
Person |
Singular |
Plural |
I |
मैं था / I was |
हमलोग थे / We were |
II |
तू था / You were |
तुमलोग थे / You were |
III |
Mas. वह था / He was Fem. वह था / She was Neu. वह था / It was |
वे थे / They were वे थीं / They were वे थे / They Were |
Subject |
Verb |
Adjective |
I He She |
was |
Weak. Ill. Healthy. Laborious. Poor. Clever |
You We They |
were |
Young. Old. Coward. Brave. Foolish. Intelligent. |
|
जैसे-Past Tense (was, were) Examples-
मैं बीमार था। I was ill.
तुम बीमार थे। You were ill.
वह बीमार था। He was ill.
वे लोग बीमार थे। They were ill.
हरि और सोहन बीमार थे । Hari and Sohan were ill.
...Verb Past TENSE EXERCISE 2...
- श्याम आलसी था ।
- वह सुस्त था ।
- आप तैयार थे ।
- मैं प्रसन्न था ।
- सीता उदास थी ।
- हमलोग चालक थे ।
- आप नियमित थे !
- हरि नेक था ।
- वे लोग बहादुर थे ।
- आप अनुपस्थित थे।
- दोषी थे ।
- तुमलोग दयालु थे ।
- वह बीमार था ।
- वह निर्दयी था ।
- हमलोग उदास थे ।
- वह गरीब था ।
- शोभा लम्बी थी ।
- उषा सुन्दर थी ।
- वह मूर्ख था ।
LESSON 3
(Verb to be' and Past Participle)
इन वाक्यों को ध्यान से देखें : Verb Past Participle Examples-
1. मैं संतुष्ट हूँ । I am satisfied.
2. तुम संतुष्ट हो । You are satisfied.
3. मोहन थका है। Mohan is tired.
4. वह आश्चर्यित था । He was astonished.
5. कमला उधेड़बुन में थी। Kamla was puzzled.
6. मोहन अप्रसन्न था । Mohan was displeased.
ऊपर में भी हिन्दी वाक्यों की बनावट कर्त्ता + विशेषण + क्रिया ढंग का हैं । लेकिन एक अंतर साफ है । इन वाक्यों के विशेषण क्रिया से बने हुए हैं जो ‘Verb' के तीसरे रूप यानी Past Participle हैं । अतः, इस प्रकार के वाक्यों का अनुवाद करते समय हमें विशेषण की जगह Verb का Past Participle का रूप देना होगा । इसका अनुवाद इस प्रकार करना होगा ।
Subject + Verb 'to be' + Participle
...Past Participle EXERCISE 3...
Translate into English :
- हरि थका था ।
- हरि काम से थक गया है ।
- वह मुझसे प्रसन्न है ।
- मैं तुम्हारे व्यवहार से प्रसन्न नहीं हूँ |
- रेखा प्रसन्न है ।
- श्याम रेखा से अप्रसन्न हैं ।
- तुम घबराये हुए हो ।
- अँगूठी सोने की बनी है।
- कुर्सी टूटी हुई है |
- कमीज फटी हुई है ।
- यह बक्स लोहे का बना है ।
- उसका मकान ईंट का बना है।
- मैं तुम्हारे व्यवहार से आश्चर्यचकित हूँ ।
- यह पेड़ फलों से लदा है ।
- बिस्तर चादर से ढका था ।
LESSON 4
(होता है, रहता है, रहा करता है, लगता है आदि का अनुवाद)
इन वाक्यों को देखें: Verb 'to be' Adjective Examples-
1. गाय सीधी होती है। The cow is gentle.
2. दूध उजला होता है। Milk is white.
3. आग गर्म होती है। Fire is hot.
4. दूध मीठा होता है। Milk is sweet.
5. चीनी मीठी लगती हैं। Sugar is sweet.
6. सूर्य गर्म होता है। The sun is hot.
7. साँप डरावना होता है । A snake is fearful.
8. शिक्षक दयालु होते हैं । Teachers are kind.
9. लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहा करता है। The health of people is good.
ऊपर हिन्दी के वाक्यों में संज्ञा के बाद विशेषण तथा उसके बाद 'होता है', 'रहता है', है' आदि क्रियाएँ आयी हैं । ऐसे वाक्यों की अँगरेजी बनाने में सावधानी की आवश्यकता है । जब 'होना', 'लगना' आदि क्रिया से किसी का स्वभाव सूचित हो तो उसकी अँगरेजी ‘is' या ‘are' से बनती हैं। इसलिए ऊपर के वाक्यों का अँगरेजी अनुवाद इस प्रकार होगा
Noun + Verb 'to be' + Adjective
विद्यार्थी भूल से ऐसे वाक्यों में 'होता' की अँगरेजी ‘Becomes' बनाते हैं | The cow becomes gentle. ऐसा लिखना अशुद्ध है । यदि होती है, होते हैं आदि क्रियाओं का प्रयोग संज्ञा की प्रकृति अथवा स्वभाव का बोध कराने के लिए किया गया हो तो इसका अनुवाद 'is' और 'are' की सहायता से किया जाएगा ।
...Verb 'to be' Adjective EXERCISE 4...
Translate into English :
- चीनी मीठी होती है ।
- दूध लाभदायक होता है ।
- गाय सीधी होती है ।
- दूध मीठा होता है |
- माँ दयालु होती हैं ।
- शिक्षक परिश्रमी होते हैं ।
- मजदूर कठिन परिश्रम करने वाले होते हैं ।
- कुत्ता वफादार होता है ।
- पानी ठंढा होता है ।
- सूर्य गरम होता है ।
- आग गरम होती है ।
- आकाश नीला होता है ।
- मनुष्य मरणशील होता है ।
- कोयला काली होती है।
- सिंह बहादुर होता है ।
- आम मीठा होता है ।
- संगीत मधुर होता है |
- सोना चमकीला होता है ।
LESSON 5
Subject + Verb to be' + Indefinite
इन वाक्यों को देखें: Indefinite Verb Examples
1. वह जाने को है। He is to go.
2. सीता गाने को थी। Sita was to sing.
3. मैं पढ़ने को था । I was to read.
4. तुम सोने को थे। You were to sleep.
इस प्रकार के वाक्यों को अनुवाद करने में सबसे पहले 'Subject इसके बाद Verb to be' और अन्त में Infinitive दिया जाता है।
... Indefinite Verb EXERCISE 5...
Translate into English
- रमेश पढ़ने को है ।
- रमेश इस चिट्ठी को पढ़नेवाला है ।
- गोपाल खाना खाने को था ।
- वह दौड़ में भाग लेने को था ।
- सीता रोने को थी ।
- मैं इस साल दिल्ली जाने को था ।
- गाड़ी आने को है ।
- वे मेरी सहायता करने वाले हैं।
- मैं अपना नौकर भेजने वाला था ।
- वह त्याग-पत्र देने को था ।
- वह अपने मालिक को छोड़नेवाला था ।
- हरि चिट्ठी लिखने को था ।
- वह खाना बनाने को था ।
- वे लोग सभा में भाषण देने को थे ।
- शिक्षक पढ़ाने को थे ।
- वह चित्र बनाने को था ।
- मैं चिड़िया पकड़ने को था ।
- मेरे पिता अवकाश प्राप्त करनेवाले हैं।
- वह एक मोटर गाड़ी खरीदने को है ।
- हवाई जहाज उड़ने को था।